Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी ने रोया विकल्पों का रोना

हमें फॉलो करें धोनी ने रोया विकल्पों का रोना
साउथम्पटन , बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (14:09 IST)
इंग्लैंड के हाथों एक और करारी हार से आहत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि खिलाड़ियों के चोटिल होने से विकल्पों की कमी के कारण उनकी सारी रणनीति धरी की धरी रह गई। भारत बारिश से प्रभावित दूसरे वन डे में इंग्लैंड से सात विकेट से हार गया।

FILE
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजी विभाग को कुछ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। हमारे गेंदबाजों का मजबूत पक्ष तेजी नहीं है लेकिन आज वे स्विंग भी नहीं करा पाए। इसके अलावा तेजी में विविधता भी संभव नहीं थी क्योंकि आउटफील्ड गीली थी और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में केवल दो गेंदबाजों के साथ किसी तरह की रणनीति बनाना मुश्किल है। जब मुख्य गेंदबाजों पर रन बनते हैं तो मुश्किल बढ़ जाती है। मैंने इस उम्मीद में अश्विन को आजमाया कि वह उनकी रन गति पर अंकुश लगाएगा लेकिन उसने भी रन लुटाए। पहले पांच ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे।’’

धोनी ने कहा, ‘‘हमारे तेज गेंदबाज बहुत तेज गेंद नहीं करते। उनकी गति 128 से 132 किमी के बीच है। यदि गेंद स्विंग नहीं हो रही हो तो उनके लिए काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है।’’ धोनी ने कहा कि चोटों के कारण उनके पास विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘चोटें सबसे बड़ी चिंता हैं। हमने नौ खिलाड़ी गंवा दिए जो हमारी अंतिम एकादश का हिस्सा होते।

भारत सात बल्लेबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर कायम रहा। यहां तक कि मनोज तिवारी को इंग्लैंड पहुंचने के तुरंत बाद मैदान पर उतरना पड़ा।

धोनी ने कहा, ‘‘ हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज इस गेंदबाजी आक्रमण के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकते। छह बल्लेबाजों के बिना स्कोर खड़ा करना मुश्किल हो जाता। इसलिए यदि स्कोर कम हो तो पांच गेंदबाज भी उसका बचाव नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 187 का स्कोर अच्छा था, लेकिन जब उन्होंने पहले पांच ओवर में 60 रन और पहले दस ओवर में 100 रन बना दिए तो फिर उन्हें किसी तरह का जोखिम लेने की जरूरत नहीं पड़ी।’’

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही टीम के नए सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे का पांव भी मुड़ गया और उन्हें रनर की मदद लेनी पड़ी लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह अगले मैच में खेलेंगे। धोनी ने कहा, ‘‘उसका पांव मुड़ गया था। उसमें थोड़ी जलन हो रही थी लेकिन अभी वह ठीक है और अगले मैच में खेलेगा।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi