Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीटरसन ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाईं

एशेज सीरीज के सभी मैचों में खेलने की गारंटी नहीं

हमें फॉलो करें पीटरसन ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाईं
लंदन (वार्ता) , सोमवार, 15 जून 2009 (11:28 IST)
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सिरीुरू होने से कुछ सप्ताह पहले यह कहकर अपनी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं कि पाँच टेस्ट मैचों की इस सिरीज के सभी मैचों में उनके खेलने की कोई गारंटी नहीं है।

पीटरसन टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें यह अच्छी तरह से पता है कि यह समस्या कभी भी फिर से उभर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी चोट के बारे में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सलाह ले रहा हूँ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सिरीज में खेलने के लिए फिट होने के लिए मैं पूरा प्रयास कर रहा हूँ लेकिन कई बार टखने की चोट फिर से उभर जाती है। यदि यह दर्द टेस्ट के दिन सुबह उभर जाता है तो मेरे लिए मैच में नहीं खेलने के अलावा अन्य कोई चारा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मैं अपने को फिट करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा हूँ। मुझे एक और इंजेक्शन लेना है जो कि रीढ़ की हड्डी में लगेगा। टखने की समस्या पीठ की नस खिंचने के कारण होती है। मैंने पिछले शुक्रवार को इंजेक्शन लिया था और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ। हालाँकि मेरे टखने में अभी भी दर्द है लेकिन मैं दर्द को कम करने के लिए सही तरीके अपना रहा हूँ।

पीटरसन ने कहा कि टखने की समस्या से पूर्ण रूप से निजात पाने के लिए मुझे खेल से दो-तीन महीने दूर रहकर आराम करना होगा। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सकता। मैं ऐसा खिलाड़ी हूँ जो अपनी टीम के लिए सभी मैच और अधिक से अधिक खेलना चाहता हूँ।

उल्लेखनीय है कि पीटरसन की यह चोट उनकी पीठ में लगी है और इसके कारण उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बाहर बैठना पड़ा था लेकिन उन्होंने उसके बाद के मैचों में हिस्सा लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi