Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुजारा का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा

हमें फॉलो करें पुजारा का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 अगस्त 2011 (19:22 IST)
घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर रहने की पीड़ा चेतेश्वर पुजारा के शब्दों में साफ दिखती है और मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अब साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को अपना लक्ष्य बनाया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले पुजारा इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। पिछले महीने उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ और अभी वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

पुजारा ने राजकोट से कहा मुझे काफी निराशा है कि मैं इंग्लैंड और इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा पाया, लेकिन यह सब मेरे हाथ में नहीं है। मैं भी सोचता हूं कि काश इस समय मैं इंग्लैंड में होता। अभी हालांकि मैं अपना पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर लगा रहा हूं।

उन्होंने कहा मैं अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे को अपना लक्ष्य लेकर चल रहा हूं और उससे पहले पूरी तरह फिट होना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अक्टूबर के आखिर तक अभ्यास शुरू कर दूंगा और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले वापसी के लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा।

भारतीय टीम इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलेगी।
उन्होंने कहा उस पारी ने मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ाया। मुझे खुद पर विश्वास है और सभी को पता है कि मेरे पास प्रतिभा है। इसलिए नहीं लगता कि वापसी में मुझे बहुत मुश्किल होगी। मैं जब भी पहले बाहर रहा तो मैं रनों का भूखा बन गया था और अब भी स्थिति बदली नहीं है।

पुजारा ऑपरेशन के बाद कुछ दिन तक बैसाखियों के सहारे चलते रहे लेकिन अब उन्होंने बिना सहारे के चलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा अब मैं नॉर्मल वॉक कर रहा हूं लेकिन घुटने के इस तरह के ऑपरेशन के बाद वापसी करने में कम से कम तीन महीने का समय लग जाता है। मुझे उम्मीद है कि मैं ढाई महीने बाद वापसी करने में सफल रहूंगा।

सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज इससे पहले 2009 में भी आईपीएल से पहले चोटिल हो गया था। तब उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी और उन्हें कुछ महीनों के लिए बाहर होना पड़ा था। पुजारा ने स्वीकार किया कि करियर के शुरू में ही उन्हें चोटों से जूझना पड़ रहा है और इसलिए उन्हें भविष्य में सतर्क रहना पड़ेगा।

पुजारा ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि इंग्लैंड दौरे में लचर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम जल्द ही अच्छी वापसी करके फिर से टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा हमने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इस हार के बाद ऐसा नहीं है कि टीम आगे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती। यह श्रृंखला खराब रही और इसका गहराई से आकलन किया जाएगा। हमारी टीम अच्छी वापसी करने में सक्षम है और मुझे उम्मीद है जल्द ही टीम जीत की राह पर लौटेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi