Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ट्‍वेंटी-20 विश्वकप से बाहर

इंग्लैंड ने 3 रनों से पिछले चैम्पियन को हराया

हमें फॉलो करें भारत ट्‍वेंटी-20 विश्वकप से बाहर
लंदन (वेबदुनिया) , सोमवार, 15 जून 2009 (11:07 IST)
विश्चैम्पियभारलचबल्लेबाजखामियाजबुरतरभुगतइंग्लैंहाथों 3 हारकआईसीसट्‍वेंटी-20 विश्वकबाहगयाइंग्लैंकसहुगेंदबाजकभभारखुलकखेलननहीदिया

इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवामेभारत 5 विकेट खोकर 150 रन ही बना सका। इस तरह सुपर-8 में हुई यह हार भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा गई। भारहारनसाभारतीक्रिकेप्रेमियोलितरविश्वकसमाप्गयहै

मध्ओवरोमेधीमबल्लेबाजभारतीटीखामियाजभुगतनपड़ा। न धोनअपनरंमेदिखादिर न यूसुपठाकोमौकमिलाअंतिम 6 गेंदोमेभारो 19 रनोदरकाथी

इसकबाद 3 गेंदोमें 15 चाहिे, तभयूसुपठाछक्कउड़ाकजगालेकिअंतिगेंदोमेसिर्गेंचौकउड़ायसकामैआखिरगेंफेंकजानी, भारजीे 8 दूथा औधोनचौककिसकानहीरहा

बाकिससूरमेगलनहीउतरति धोनटॉजीतकपहलबल्लेबाजक्योनहीी? भारतीकप्ताखुजानति थोड़दबामेभारतीटीबिखजातै, ऐसमेइतनमहत्वपूर्मैमेचूकैसई?

इससे पहले भारत ने सिक्का जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 153 रन बनाने की ही छूट दी। हरभजन सिंह ने 3 विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई।

भारत ने जल्दी ही 2 विकेट (रोहित शर्मा 9 और रैना 2 रन) के खो दिए थे। गौतम गंभीर ने काफी समय तक मोर्चा संभाले रखा लेकिन वे भी 26 रन बनाकर पैवे‍लियन लौट आए। उन्हें मैस्काहारेंस ने आउट किया।

युवराजसिंह ने मैस्काहारेंस का स्वागत छक्के के साथ किया और बढ़ते दबाव को कम करने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच रविन्दर जडेजा छक्का मारने के प्रयास में 25 रनों पर आउट हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद युवराजसिंह (17) स्वान की गेंद पर स्टंप आउट करार दिए गए। युवराज का आउट होना ही भारत की हार का 'टर्निंग पाइंट' साबित हुआ। इसके बाद यूसुफ पठान और धोनी के प्रयास जीत के लिए नाकाफी रहे और भारत 20 ओवर में 150 रन ही बना सका। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 32 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत रवि बोपारा और ल्यूक राइट ने की, काफखरारहीदूसरओवमेआरपसिंराइट (1) यूसुपठाहाथोकैआउकरवदियाइंग्लैंस्कोकेवल 3 थारविन्दर जडेजा ने रवि बोपारा (37) को बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

हरभजन सिंह ने ओवेस शाह (12) को सीमा रेखा के करीब रविन्दर जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। मेजबान टीम 92 रन पर तीन विकेट गँवा चुकी थी। रविन्दर जडेजा ने मेजबान टीम को उस वक्त करारा झटका दिया, जब उन्होंने केविन पीटरसन को 46 रनों पर पगबाधा आउट कर दिया।

इंग्लैंड का स्कोर जब 138 रन था, तब जहीर खान ने पॉल कॉलिंगवुड (7) को पगबाधा आउट कर दिया। हरभजनसिंह ने मैच का 20 वाँ ओवर करिश्माई ढंग से डाला। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: फोस्टर (7) और स्वान (1) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह मेजबान टीम 7 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।

भारत-इंग्लैंड मैच का स्कोर कार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi