भारतीय टीम एशिया कप के लिए रवाना
, शनिवार, 10 मार्च 2012 (12:24 IST)
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम शनिवार सुबह यहां से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना हुई जहां वह कल से शुरू होने वाले चार देशों के एशिया कप में भाग लेगी।धोनी और उनकी टीम के खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे से लोटे हैं जिसमें उन्हें घरेलू टीम ने टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से रौंद दिया और इसके बाद भारतीय टीम त्रिकोणीय श्रृंखला से भी बाहर हो गई।मेजबान बांग्लादेश की टीम एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशिया कप के इतिहास में भारत ने पांच बार खिताब जीता है जिसमें पिछली दो बार श्रीलंका में जीता गयी ट्राफी भी शामिल हैं।भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 मार्च को शेरे बांग्ला स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगी।भारत और पाकिस्तान दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच भिड़ंत 18 मार्च को होगी जो पिछले साल मार्च में मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और फिर दूसरी बार विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था।एशिया कप में चार में से प्रत्येक एक टीम लीग चरण में एक दूसरे से भिड़ेगी और इसका समापन 22 मार्च को होगा।भारतीय टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, राहुल शर्मा, यूसुफ पठान, मनोज तिवारी, इरफान पठान, अशोक डिंडा।कोच : डंकन फ्लेचर। (भाषा)