Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लिली-मियांदाद करने वाले थे एक दूसरे पर हमला

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें लिली-मियांदाद करने वाले थे एक दूसरे पर हमला
क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के बीच कहासुनी होना आम बात है, लेकिन जब यह बात इतनी बढ़ जाए कि नौबत एक दूसरे पर हमला करने की आ जाए तो फिर खेल भावना तार तार हो जाती है। मैदान पर भिड़ने वाले खिलाड़ियों में गलती किसी की भी हो नुकसान क्रिकेट का होता है।

webdunia
FILE
1981 में पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। लिली ने तो मियांदाद को लात भी मारी थी, जिस पर उन्हें जुर्माने के साथ दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। खिलाड़ी भावना से खिलवाड़ करके एक बार फिर क्रिकेट को कलंकित किया गया।

कैसे हुआ विवाद- पर्थ टेस्ट के दौरान लिली ने मियांदाद के खिलाफ पगबाधा की अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। दूसरी गेंद पर जब मियांदाद एक रन लेकर नॉन-स्ट्राइक पर आए, तब लिली ने उनके पैड पर लात मारते हुए इशारा किया कि गेंद यहां लगी थी। इसके बाद मियांदाद बैट लेकर लिली को मारने दौड़े। यदि समय पर बीच-बचाव नहीं किया जाता तो दोनों खिलाड़ियों में हाथापाई हो जाती।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi