वक्त की नजाकत को समझने की जरूरत
पिछली बार भी इसी तरह तय किया खिताब का सफर
-
अभिषेक भारतीय क्रिकेट टीम ठीक उसी तरह की स्थिति में है जैसी कि वह दो वर्ष पहले थी। हालाँकि तब उसे खिताब का दावेदार नहीं माना गया था। पहले टी-20 विश्व चैंपियनशिप में भी सुपर-8 के पहले मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 10 रनों से हार गई थी, जैसी कि इस बार वेस्टइंडीज से हारी है। अब सुपर-8 दौर में भारत को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और सेमीफाइनल की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए इन दोनों मैचों को जीतना होगा। भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से प्रारंभ होगा। पिछली बार इस दौर से टीम को बाहर निकालने के लिए युवराज को स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने पड़े थे। उस वक्त युवा रोहित शर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्द्घशतक बनाया था और वे इसलिए खेल रहे थे क्योंकि युवराज सिंह घायल हो गए थे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार भी दावेदारों में शामिल है जैसी कि पिछली बार भी थी। तब मेजबानों को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आरपी सिंह को चार विकेट लेने पड़े थे।
सुपर-8 में पिछली बार की तरह इस बार भी भारत को कठिन वर्ग में स्थान मिला है और उनके वर्ग में मेजबान देश की टीम भी है। पिछले अवसर की तरह इस बार भी नेट रनरेट महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा लगता है कि सभी टीमें इंग्लैंड को हराने में सक्षम हो सकती हैं।
पर कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि स्थितियाँ पूरी तरह से भारत के हाथों में नहीं हैं। सबसे अच्छी बात तो यही होगी कि भारत अपने दोनों मैच जीते और वह भी बड़े अंतर से। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि तीन टीमें (द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत) 2-2 मैच जीत जाएँ उस स्थिति में नेट रनरेट महत्वपूर्ण हो जाएगा।
इस वजह से टीम पर दबाव तो है ही। साथ ही इस बार टीम इंडिया पिछली बार की तरह पूरी तरह से युवा और अनुभवहीन टीम भी नहीं है। ये खिलाड़ी अब विश्व विजेताओं को हराने का माद्दा रखते हैं। वे पिछले चैंपियन हैं और उन्हें इस बार संभावित विजेता के तौर पर माना जा रहा है।
इस टीम को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अभी और सुधार करना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इन तीनों ही विभागों में हमारी टीम कमजोर साबित हुई है। इसलिए यही समय है जब ये नौजवान अवसर की नजाकत को समझें और सिद्घ कर दें कि उन्हें यूँ ही सर्वाधिक चर्चित टीम नहीं समझा जाता है। और मैदान उनके इस कारनामे को देखने के लिए पूरी तरह तैयार है।