चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पाँच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप में पूल 'बी' के 'करो या मरो' के मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका से भिड़ेंगी।
पहले ही मैच में इंग्लैंड से दस विकेट से हारने वाली भारतीय टीम कल प्रियंका राय के पाँच विकेट और अंजुम चोपड़ा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लौटी।
कप्तान झूलन गोस्वामी को अनुभवी सलामी बल्लेबाज अंजुम से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का खराब फॉर्म उनके लिये चिंता का विषय बना हुआ है।
कल के मैच में 76 रन का लक्ष्य भी उस समय मुश्किल लगने लगा जब भारत ने पाँच ओवर में 21 रन पर तीन विकेट गँवा दिए। अंजुम ने स्वीकार किया कि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बल्लेबाजों को और जिम्मेदाराना प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा विकेट लगातार गिरना चिंता का विषय था। खुशी की बात यह है कि स्कोर बहुत अधिक नहीं था, लिहाजा हम इक्के-दुक्के रन लेकर भी जीत गए। वैसे गेंदबाजी के मोर्चे पर भारत को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
नई गेंद संभालने वाली रूमेली धर ने 13 रन देकर तीन विकेट लेते हुए पाकिस्तानी शीर्षक्रम की चूलें हिला दी। वहीं झूलन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर गौहर सुल्ताना भी विकेट लेने में कामयाब रहीं।
भारतीय कोच सुधा शाह ने कहा हमें जीतना ही था और हम जीते, लेकिन मैं प्रदर्शन से खुश नहीं हूँ। श्रीलंका के खिलाफ हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकेंगे।