Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका हार के कगार पर

हमें फॉलो करें श्रीलंका हार के कगार पर
गाले , शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (00:42 IST)
तेज गेंदबाज रेयान हैरिस 24 रन पर तीन विकेट की अगुआई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन हार के कगार पर ढकेल दिया।

श्रीलंका के सामने 379 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने तीसरे दिन का खेल पूरा होने तक अपने पांच विकेट सिर्फ 120 रन पर गंवा दिए हैं। श्रीलंका को अभी 259 रन और बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट हैं।

तीसरे दिन का खेल पूरा होने तक श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्द्धने 139 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाकर और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 57 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 बनाकर क्रीज पर थे1 दोनों छठे विकेट की साझीदारी में 52 रन जोड़ डाले हैं और श्रीलंका को 68 रन की नाजुक स्थिति से उबारा है।

हैरिस ने तरंगा परनविताना (0) कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 12 और प्रसन्ना जयवर्द्धने (0) के विकेट झटके जबकि शेन वॉटसन ने कुमार संगकारा (17) और मिशेल जॉनसन ने तिलन समरवीरा (0) को आउट किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi