Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सजा पर अब तक फैसला नहीं

हमें फॉलो करें सजा पर अब तक फैसला नहीं
कराची (भाषा) , गुरुवार, 28 मई 2009 (18:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) छोड़ने वाले खिलाड़ियों की सजा पर अब तक कोई फैसला नहीं किया है, जिससे 27 जून से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के श्रीलंका दौरे पर इनकी उपलब्धता को लेकर सवालिया निशान लग गया है।

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष एजाज बट फैसला करेंगे कि 31 मई की अंतिम तारीख से पहले आईसीसी से रिश्ते तोड़ने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को एक निश्चित समय बाद राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की स्वीकृति दी जाए या सिर्फ जुर्माने के भुगतान के बाद उन्हें इजाजत दे दी जाए।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सलीत अल्ताफ ने कहा हम यह मामला अध्यक्ष के समक्ष रखेंगे। वह अंतिम फैसला करेंगे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अनधिकृत टूर्नामेंटों को लेकर अपने नियमों के तहत सदस्य बोर्डों को छह से 12 माह तक खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi