अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को शुक्रवार को अलविदा कहने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में 30वें स्थान पर हैं।
आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक कर्नाटक का यह 39 वर्षीय बल्लेबाज मार्च 2005 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 892 रेटिंग हासिल करने के साथ 35 टेस्ट और 226 दिन तक शीर्ष पर रहा। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में केवल सुनील गावस्कर (916) और सचिन तेंडुलकर (898) की द्रविड़ से बेहतर करियर रेटिंग हासिल कर पाए।इंदौर में जन्में इस बल्लेबाज ने 16 बरस के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 19वें स्थान पर रहते हुए संन्यास लिया।लार्डस में 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले द्रविड़ ने मार्च 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक के साथ 800 रेटिंग अंक का बैरियर तोड़ा था। नौ महीने बाद द्रविड़ ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 और नाबाद 103 रन की पारी के साथ शीर्ष रैंकिंग हासिल की। वह हालांकि सिर्फ 26 दिन की शीर्ष पर रह पाए और टीम के साथ उनके साथी सचिन तेंडुलकर ने उनकी जगह ले ली। (भाषा)