Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुपर आठ मैचों के लिए अंपायर घोषित

हमें फॉलो करें सुपर आठ मैचों के लिए अंपायर घोषित
लंदन (भाषा) , गुरुवार, 11 जून 2009 (15:38 IST)
श्रीलंका के रंजन मदुगले इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के एलन हर्स्ट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्वेंटी-20 विश्वकप सुपर आठ चरण के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया है।

आईसीसी के अनुसार ये तीनों सुपर आठ के दौरान मैच रेफरी की भूमिका निभाएँगे, जो कि 16 जून तक चलेगा। यही नहीं, इसके साथ ही उन्हें 11 से 16 जून तक टांटन में होने वाले महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप के लीग मैचों के लिए मैच रैफरी बनाया गया है।

इस दौरान मार्क बेनसन, बिली बोडेन, अलीम डार, स्टीव डेविस, अशोक डिसिल्वा, बिली डाक्ट्रोव, इयान गाउल्ड, डेरल हार्पर, टोनी हिल, रूडी कर्टजन, असद रऊफ और साइमन टफेल मैदानी अंपायर होंगे।

एलीट पैनल के इन 12 अंपायरों के साथ आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के मारियास इरासमस, निलेज लांग, अमीश साहेबा और राड टकर भी इन मैचों में अंपायरिंग करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi