Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेमीफाइनल पर होगी श्रीलंका की नजर

हमें फॉलो करें सेमीफाइनल पर होगी श्रीलंका की नजर
लंदन (वार्ता) , शनिवार, 13 जून 2009 (21:33 IST)
ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की टीम जब रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर आठ चरण का मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका इरादा इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने का होगा।

श्रीलंका ने सुपर आठ चरण के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था और अगर वह आयरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करने में सफल रहा तो उसका सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा।

ऐसे में श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा अपने खिलाड़ियों से इस मैच में पूरे जीजान से उतरने को प्रेरित कर रहे होंगे। वैसे भी श्रीलंका का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन जोरदार रहा है और फिर उसके सामने इस मैच में एक कमजोर विपक्षी होगा। जाहिर तौर पर संगकारा की सेना आयरलैंड के खिलाफ निर्णायक हमला करना चाहेगी।

श्रीलंका के सभी खिलाड़ी इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। तिलकरत्ने दिलशान का आईपीएल टू में किया गया शानदार प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी है और वे टीम के एक मजबूत आधार स्तंभ बनकर उभरे हैं। दूसरी तरफ ओपनर सनथ जयसूर्या, कप्तान संगकारा, चामरा सिल्वा और माहेला जयवर्धने जैसे बल्लेबाज आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर लेंगे।

गेंदबाजी में भी श्रीलंकाई आक्रमण काफी धारदार है। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और स्पिनर मुथैया मुरलीधरन तथा अजंता मेंडिस के सामने आयरलैंड का टिकना काफी मुश्किल होगा। इन गेंदबाजों का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है।

दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम भी पहली ही बार 20-20 विश्वकप के सुपर आठ चरण में पहुँचने की खुशी से लबरेज है। उसके सभी खिलाड़ी जेरेमी ब्रे, विलियम पोर्टरफील्ड, नाएल ओ ब्रायन, गैरी विल्सन, जान मूनी और केविन ओ ब्रायन जैसे बल्लेबाज उलटफेर करने की कूवत रखते हैं।

गेंदबाजी में भी आयरलैंड विपक्षी को चौंकाने की क्षमता रखते हैं। उसके पास रैंकिन, जानस्टन, वेसट और मैकलन जैसे गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ एकबार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi