Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हफीज का कमाल से पाक जीत की दहलीज पर

हमें फॉलो करें हफीज का कमाल से पाक जीत की दहलीज पर
बुलावायो , रविवार, 4 सितम्बर 2011 (22:56 IST)
ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गया है।

जिम्बाब्वे ने आज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट 135 रन पर खो दिए। जिम्बाब्वे के पास अब सिर्फ 81 रन की बढ़त है और उसके दो विकेट शेष है।

जिम्बाब्वे ने अपने आठ विकेट तो मात्र 69 रन तक गंवा दिए थे लेकिन विकेटकीपर तातेन्दा तायबू ने काइल जार्विस के साथ साहसिक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को चौथे दिन ही जीत हासिल करने से रोक दिया।

स्टम्प्स के समय तायबू 125 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन और जार्विस 77 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 20 बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने नौंवे विकेट की अविजित साझेदारी में 66 रन जोड़े डाले।

हफीज ने 15 ओवर में 31 रन पर चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। हफीज ने क्रैग इरविन (6), ग्रेग लैम्ब (7), रे प्राइस (0) और ब्रायन विटोरी (7) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे ऐजाज चीमा ने 24 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 53 रन पर दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम को झकझोरा।

इससे पहले पाकिस्तान ने कल के पांच विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 54 रन की बढत लेकर 466 रन पर समाप्त हुई।

नाबाद बल्लेबाज यूनुस खान अपनी पारी को 61 रन से बढ़ाकर 88 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर अदनान अकमल ने 36 और सईद अजमल ने 28 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से लैम्ब ने 120 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस एमपोफ और रे प्राइस ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi