Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे-कुक

हमें फॉलो करें हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे-कुक
चेस्टर-ले-स्ट्रीट , रविवार, 4 सितम्बर 2011 (10:19 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां हुए पहले एक दिवसीय मैच में भारत के 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भले ही मात्र 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए हो लेकिन कप्तान एलेस्टर कुक का मानना है कि उनकी टीम यह लक्ष्य हासिल कर सकती थी।

कुक ने कहा कि आप नहीं जानते कि क्या होने जा रहा है। यह एक अच्छा विकेट था और आउटफिल्ड काफी तेज था। लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।

कुक ने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर सलामी जोड़ी की तारिफ की जिन्होंने मेहमान टीम को पॉवर प्ले के दौरान बहुत अच्छी शुरुआत दी।

गौरतलब है कि पार्थिल पटेल और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी की मदद से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत को गेंदबाजी में शुरूआती सफलता के बावजूद बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में संभावित जीत से महरूम होना पड़ा।

पार्थिव (95) और विराट कोहली (55) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जब 7.2 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बनाये थे तब बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi