Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉब्स : जूरी ने की विजेताओं की घोषणा

हमें फॉलो करें बॉब्स : जूरी ने की विजेताओं की घोषणा
, मंगलवार, 5 मई 2015 (15:50 IST)
बॉब्स की अंतरराष्ट्रीय जूरी ने 2015 के विजेताओं को चुन लिया है। जूरी पुरस्कारों के अलावा दुनिया भर से इंटरनेट यूजरों ने 14 भाषाओं में विजेता भी चुने हैं।

बॉब्स यानी बेस्ट ऑफ ऑनलाइन एक्टिविज्म। इसकी खासियत यह है कि अलग-अलग भाषा की वेबसाइटें भी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर पाती हैं। लंबी बहस के बाद जूरी के सदस्यों ने तीन श्रेणियों में बांग्ला ब्लॉग मुक्तो मन, स्पेनिश ब्लॉग रैंचो इलेक्ट्रॉनिको और अरबी ब्लॉग जयटून को विजेता चुना है।

सोशल चेंज

 Bonya’s Blog

पति की मौत के बाद भी रफीदा बन्या ने लिखना नहीं छोड़ा। उनके पति अविजीत रॉय बांग्लादेश के जाने-माने ब्लॉगर थे। फरवरी 2015 को उनकी हत्या कर दी गई। वे धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज उठाते थे। जिस वक्त उन पर हमला हुआ, बन्या भी जख्मी हुई, उनकी एक उंगली कट गई। अब बन्या मुक्त मन नाम का ब्लॉग चलाती हैं और एक धर्मनिरपेक्ष देश के सपने के लिए लिखती हैं कट्टरपंथियों ने देश के 84 ब्लॉगरों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें वे मौत के घाट उतारना चाहते हैं। इनमें से आठ की हत्या की जा चुकी है। बांग्लादेश के जूरी सदस्य शाहिदुल आलम का कहना है कि यह पुरस्कार ब्लॉगरों की ओर लोगों का ध्यान खींचेगा, वे बहुत हिम्मत वाले हैं और बड़ा जोखिम उठा रहे हैं।


इस श्रेणी में ऐसे प्रोजेक्ट को सम्मानित किया जाता है जो डिजिटल दुनिया के जरिए समाज में बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है, एक ऐसी कोशिश जो शिक्षा, समान अधिकार, सेहत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती हो।

प्राइवेसी एंड सिक्यूरिटी

 Rancho Electrónico

मेक्सिको में हैकरों के एक ग्रुप ने मिल कर यह पेज शुरू किया है। मकसद है लोगों को इंटरनेट की दुनिया से रूबरू कराना।  स्मार्टफोन पर किस तरह के ऐप का इस्तेमाल करना है, ऑनलाइन होते हुए भी अपने डाटा की सुरक्षा कैसे करनी है, यहां ये सब सीखा जा सकता है। ट्रेनिंग के लिए वर्कशॉप भी आयोजित किए जाते हैं। स्पेन की जूरी सदस्य रेनाटा अवीला का कहना है कि यह एक ऐसा मंच है जो डिजिटल डिवाइड ख़त्म करना चाहता है और लोगों तक पहुंचना चाहता है।



इस श्रेणी में ऐसे सॉफ्टवेयर या वेबसाइट को मान्यता दी जाती है जो लोगों के डाटा और उनकी निजता को सुरक्षित रखने में मदद मुहैया कराता हो। ऐसा किसी इनोवेशन के तहत किया जा सकता है, यूजर फ्रेंडली ऐप के जरिए या फिर वेबसाइट पर डाटा सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दे कर। कोई ऐसा टूल, जो सेंसर से निपटने में काम आता हो, उसे भी यहां जगह दी जाती है।

आर्ट्स एंड मीडिया

Zaytoun, the little refugee

अरबी भाषा की इस वेबसाइट को जूरी ने आर्ट्स एंड मीडिया श्रेणी में बेहतरीन प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है। यह एक वीडियो गेम है जिसमें एक छोटा बच्चा अपने देश से बाहर निकलने की और बतौर शरणार्थी कहीं पनाह लेने की कोशिश करता है। अपनी इस यात्रा में उसका सामना कई तरह के लोगों और मुश्किलों से होता है। गेम का मकसद है इंटरनेट के जरिए जनता को फलीस्तीन और सीरिया के लोगों की समस्याओं से अवगत कराना. जूरी सदस्य लैला नखवती का कहना है कि हम सीरिया के बारे में बहुत कुछ सुनते हैं लेकिन ऐसा कम ही हो पाता है कि किसी पीड़ित की आवाज हम तक पहुंच सके। यह पुरस्कार इस बात का प्रतीक है कि वहां के लोगों को भुलाया नहीं गया है।


इस श्रेणी में कला और संस्कृति से जुड़ी ऐसी मुहिम को सम्मानित किया जाता है जो डिजिटल कम्यूनिकेशन के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को कलात्मक रूप से दर्शाती है। कोई ऐसा प्रोजेक्ट जो रचनात्मक रूप से सूचना के प्रसार का काम कर रहा हो, उस पर भी यहां ध्यान दिया जाता है, मिसाल के तौर पर सिटीजन जर्नलिज्म से जुडी पहलकदमियां।

पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड :

 शब्द-शिखर

आकांक्षा यादव साहित्य, लेखन और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें हिन्दी में ब्लॉग लिखने वाली शुरुआती महिलाओं में गिना जाता है। आकांक्षा महिला अधिकारों पर लिखना पसंद करती हैं। अपने ब्लॉग में वह अपने निजी अनुभव और कविताएं भी शामिल करती हैं.


इस श्रेणी में जूरी ने नहीं, इंटरनेट यूजरों ने अपना विजेता चुना है। सभी 14 भाषाओं में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड के तहत एक एक सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग चुना गया है। कुल मिलाकर करीब 30,000 वोट डाले गए।

डॉयचे वेले फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड

रइफ बदावी, सऊदी अरब

फरवरी के अंत में डॉयचे वेले ने रइफ बदावी को फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड देने की घोषणा की। 31 साल के ब्लॉगर रइफ बदावी को मई 2014 में सऊदी प्रशासन ने 10 साल की कैद, भारी जुर्माने और 1,000 कोड़ों की सजा सुनाई गई। डॉयचे वेले के महानिदेशक पेटर लिम्बुर्ग ने इस बारे में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मानवाधिकार के प्रति बदावी की निडर प्रतिबद्धता एक मिसाल है।



ग्लोबल मीडिया फोरम में पुरस्कार समारोह

द बॉब्स – बेस्ट ऑफ आनलाइन एक्टिविज्म के जरिए डॉयचे वेले 2004 से एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जो ऐसे ब्लॉगरों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित करती है जो इंटरनेट से जुड़ कर अभिव्यक्ति की आजादी और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं. बॉब्स दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जो भाषा और संस्कृति की बाधाओं को पार करते हुए इंटरनेट की दुनिया में रचनात्मकता और साहस का उदाहरण दे रहे हैं।

प्रतियोगिता के लिए 14 सदस्यों वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी ने 112 वेबसाइटों को नामांकित किया।  इस साल 4,800 से ज्यादा वेबसाइटों और ऑनलाइन प्रोजेक्टों के सुझाव बॉब्स की टीम तक पहुंचे। 11वीं प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 जून को जर्मनी के बॉन शहर में होने वाले ग्लोबल मीडिया फोरम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi