Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निकम्मा बनातीं 10 आदतें

हमें फॉलो करें निकम्मा बनातीं 10 आदतें
, गुरुवार, 12 मई 2016 (11:48 IST)
आप काम खूब करते हैं पर रिजल्ट वैसे नहीं मिलते जैसे चाहे थे। इतनी मेहनत के बाद भी सब वैसा का वैसा। सोचिए, कहीं आपमें ये 10 आदतें तो नहीं हैं?
नींद से पहले काम : अगर आप काम करने से इतना प्यार करते हैं कि अपनी नींद कुर्बान कर रहे हैं तो यकीन मानिए, आपके काम करने की क्षमता धीरे-धीरे इतनी घट जाएगी कि आप निकम्मे हो जाएंगे।
 
इंटरनेट की आदत : काम करते करते अचानक कुछ याद आया और लगे इंटरनेट पर सर्च करने। फिर एक से दूसरी साइट और दूसरी से कब दसवीं हुई पता ही नहीं चला। ऐसा होता है न? इंटरनेट एक लत है।
 
ब्रेकफास्ट न करना : ब्रेकफास्ट न करके आप समय नहीं बचाते, एनर्जी कम कर देते हैं। सुबह खाना न खाया तो दिनभर आपकी एनर्जी कम रहेगी। शाही लंच भी इसकी पूर्ति नहीं कर पाएगा।
 
जरूरी काम को टालते जाना : अरे यार, करना तो था मगर...चल शाम को कर दूंगा। या कल सुबह। बस ये लाइंस आपको निकम्मा बनाने के लिए काफी हैं। यूं ही नहीं कहा गया है कि काल करे सो आज कर।
 
 

बार-बार ईमेल चेक करना : हर पांच मिनट में देखना कि कोई ईमेल तो नहीं आया है। खासकर स्मार्टफोन पर। क्या आपको पता है कि सिर्फ देखने में आप दिनभर में आधा घंटा गंवा देते हैं?
webdunia
खूब मीटिंग करना : गैरजरूरी मीटिंग से ज्यादा निकम्मा बनाने वाली आदत कोई नहीं है। अगर उस मीटिंग के बिना, सिर्फ ईमेल भेजकर काम हो सकता है कर लीजिए। निकम्मा होने से बेहतर है।
 
मल्टीटास्किंग : ये भी कर लूं, वो भी कर लूं, ना। रिसर्च कहती है कि सब काम करने की काबिलियत सिर्फ 2 पर्सेंट लोगों में होती है। एक काम कीजिए और ऐसा कीजिए कि लोग देखते रह जाएं।
 
प्राथमिकताएं तय न कर पाना : अगर आपको नहीं पता है कि सबसे पहले क्या काम जरूरी है। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप अपना समय और एनर्जी बर्बाद करते रहेंगे। बचिए।
 
प्लानिंग ही प्लानिंग : प्लानिंग करना बहुत अच्छी बात है। लेकिन सारा जोर अगर प्लानिंग पर ही रहेगा और उसके चक्कर में किया कुछ नहीं तो फिर प्लानिंग कर दरिया में डाल। करने से बेहतर कुछ नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीना बाजार का कामी कीड़ा अकबर 'महान'