Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोटी बनाने वाला रोबोट

हमें फॉलो करें रोटी बनाने वाला रोबोट
, मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (12:14 IST)
रोबोट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं। कहीं रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर बन गए हैं, जो खुद ही घर साफ कर देते हैं, तो कहीं रोटी पकाने वाले रोबोट भी। देखें वीडियो।
 
भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां आज भी तीनों वक्त का खाना गर्म खाया जाता है और जहां रोटी भी ताजा ही बनाई जाती है। मां के हाथ ही रोटी का स्वाद तो सबको पसंद होता है लेकिन आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में उस स्वाद के लिए कई बार लोग तरस जाते हैं। खास कर अगर महिला और पुरुष दोनों ही कामकाजी हों, तो खाना पकाने का वक्त कम ही मिल पाता है।
इस समस्या से निपटने के लिए भारत में लोग रसोइये रख लेते हैं। लेकिन जो भारतीय विदेशों में रहते हैं, उनके पास यह विकल्प भी नहीं है। उन्हीं को ध्यान में रखते हुए यह रोटी बनाने वाला रोबोट तैयार किया गया है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि उनकी मशीन आटा गूंथने से ले कर, पेड़े बनाने, बेलने और रोटी को सेंकने तक का सारा काम खुद ही कुछ मिनटों में कर लेती है। हालांकि इसके दाम को देख कर लगता नहीं है कि बहुत लोग इसे खरीदेंगे। एक रोटी मेकर के लिए एक हजार डॉलर यानि 65 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।
 
रिपोर्ट:- ईशा भाटिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi