Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना कपड़ों के सोने के 6 फायदे

हमें फॉलो करें बिना कपड़ों के सोने के 6 फायदे
, बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (11:55 IST)
अब नाइट सूट पर पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं। कई शोध दिखाते हैं कि बगैर कपड़ों के सोना सेहत के लिए अच्छा होता है।

बेहतर रिश्तों के लिए : 2014 में कॉटन यूएसए द्वारा किए गए एक शोध में पाया गया कि बगैर कपड़ों के सोने वाले 57 फीसदी दंपति अपने रिश्ते से बेहद खुश थे। नाइट सूट पहन कर सोने वालों की तुलना में यह नौ फीसदी ज्यादा है।

मधुमेह से बचाव : 2014 में ही हुए एक शोध में सोते समय कमरे के तापमान और शरीर पर उसके असर पर ध्यान दिया गया। कपड़े पहन कर सोने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है। शोध में पाया गया कि जो लोग चार हफ्ते तक कम तापमान में सोए उनके इंसुलिन के नतीजे बाकियों की तुलना में दो गुना बेहतर थे।

आदिमानव की तरह : 2013 में न्यूरोलॉजिस्ट रेषल सालास ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि आदिम काल में इंसान बगैर कुछ पहने सोया करता था ताकि खुद को जानवरों के हमलों से बचा सके। आज बैडरूम में किसी हमले का डर तो नहीं है लेकिन इससे सुरक्षा का एहसास मिल सकता है।

बीमारियों से बचाव : जब त्वचा का त्वचा से सीधा संपर्क होता है तो एड्रेनल ग्लैंड को यह संदेश मिलता है कि उसे स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल को कम मात्रा में बनाना है। कोर्टिसोल की अधिक मात्रा हमारी रोग प्रतिरोधी क्षमता को कम कर देती है। इसके अलावा त्वचा से संपर्क के कारण ऑक्सीटोसिन हार्मोन निकलता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।

अच्छी नींद : 2004 में इनसोम्निया के मरीजों पर हुआ एक शोध बताता है कि उनके शरीर का तापमान अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा होता है और इसीलिए उन्हें ठीक से नींद नहीं आ पाती। बगैर कपड़ों के सोने से शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे अच्छी नींद में फायदा मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi