Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7 फरवरी : हैप्पी रोज डे

गुलाब-सा कोमल हो आपका रिश्ता

हमें फॉलो करें 7 फरवरी : हैप्पी रोज डे
ND

वेलेंटाइन की तरह ही रोज डे भी रिश्तों को एकसूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है। हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप धारण कर लेता है। दोस्त, पड़ोसी, पति-पत्नी, बहन, भाई बहुत से ऐसे रिश्ते हैं, जो हमारे लिए बहुत खास हैं तो फिर हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब मौजूद है। इन गुलाबों को आप अपने रिश्ते के अनुसार अपने खास लोगों को भेंट कर सकते हैं।

आज रोज डे है, जिसे युवाओं द्वारा वेलेंटाइन डे के कुछ दिनों पहले मनाया जाता है। चूँकि हर नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले एक तोहफा देने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है तो क्यों न किसी अनजाने को अपना साथी बनाने से पहले उसे एक मुस्कुराता हुआ गुलाब दे दिया जाए। तो रोज डे से शुरू हुआ यह दोस्ताना सफर आजीवन गुलाब की ही तरह रिश्तों की बगिया में महकता रहेगा।

युवा दिल कहीं प्यार के रूप में तो कहीं दोस्त के रूप में अपना साथी चुनने के लिए पीले, लाल, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाबों का सहारा इस दिन लेते हैं। कहीं उनकी यह प्यारी कोशिश कामयाब हो जाती है तो कहीं पर बस इतना कहना ही काफी है कि 'चुपके से भेजा था इक गुलाब उसे, खुशबू ने शहरभर में तमाशा मचा दिया।' यानी कि भेजने की कोशिश तो की, लेकिन कोशिश नाकामयाब साबित हुई। लेकिन इस बार आपकी कोशिश नाकामयाब न हो, इसके लिए धैर्य से काम लें व पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी दोस्ती की पहल करें।

webdunia
ND
वेलेंटाइन डे सप्ताह के पहले दिन यानी प्यार व भावनाओं से पूर्ण रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर ठीक रात्रि 12 बजे से ही शुरू हो जाता है। कोई अपनी प्रेमिका को रोज डे विश करता है तो कोई भावनात्मक रूप से किसी अजनबी से जुड़ने के लिए उसकी तारीफ गुलाब के फूल से तुलना कर भेजता है।

कुछ इस अंदाज में 'आज रोज डे है, सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ, लेकिन कैसे कहूँ कि तेरी अहमीयत मेरी जिंदगी से ज्यादा है। तू जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब, तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूँ, उतना ही खूबसूरत कि जैसे एक गुलाब है, अब गुलाब को कैसे मैं गुलाब भेजूँ।' ऐसे ही प्यार के प्रतीकात्मक रूप होते हैं गुलाब।

रोज डे के दिन अपने रिश्तों को कुछ खास रंग के गुलाब के साथ इजहार किया जा सकता है। जिसमें सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। तो पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है। गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता का प्रतीक है। नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है। तो काला गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है।

अत: रोज डे पर आप अपने रिश्तों की सीमा तय करते समय ध्यान रखकर ही गुलाब दें। ताकि आपका प्यार हमेशा खिला-खिला रहे लाल गुलाब की तरह जो प्यार और लगाव का प्रतीक है और हमें हमेशा प्यार में डूबे रहने की ओर प्रेरित करता है। लाल गुलाब की तुलना हर खूबसूरत वस्तु से की जाती है। इसलिए रोज डे पर किसी एक से अपनी खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत का इजहार जरूर करें।

सभी को रोज डे की शुभकामनाएँ!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi