Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिलासपुर-तिरुवनलवेली के बीच नई गाड़ी

हमें फॉलो करें बिलासपुर-तिरुवनलवेली के बीच नई गाड़ी
बिलासपुर , मंगलवार, 22 दिसंबर 2009 (14:18 IST)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से तिरुनलवेली (तमिलनाडू) के बीच नई सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 दिसंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस नई गाड़ी की घोषणा चालू वित्तीय वर्ष के रेल बजट में हुई थी। इसे पिछले कुछ माह से विशेष गाड़ी के तौर पर चलाया जा रहा था। बिलासपुर से यह ट्रेन रायपुर, नागपुर, गुंटूर, रेनीगुंटा, आरकोनम, शोरानूर, अलपुज्जा, कायनाकुलम, तिरुअन्नतपुरम, नगरकाईल मार्ग से चल कर तिरुनलवेली पहुँचेगी।

बिलासपुर-तिरुनलवेली 2787 सपुरफास्ट बिलासपुर से प्रत्येक रविवार को सुबह 8.10 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में 2788 एकसप्रेस तिरुनलवेली से मध्यरात्रि 00.15 बजे छूट कर दूसरी रात्रि 21.35 बजे बिलासपुर पहुँचा करेगी। इस गाड़ी में एसी-टू तथा एसी-थ्री के एक-एक शयनयान श्रेणी स्लीपर के चार कोच, सामान्य श्रेणी के छह कोच तथा दो एसएलआर सहित 14 कोच लगा करेंगे।

इस गाड़ी का ठहराव भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, डोंगरगढ गोंदिया, तुमसररोड, भंडारारोड, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाडा, रेनीगुंटा, काटापाडी, सेलम, इरोड, तिरूपुर, पोडनूर, पलक्कड, त्रिचूर, आलुआ, एर्नाकुलम, आल्लापुजा, कायमकुलम, कोल्लम तिरुवंनंतपुरम, नगर कोइल टाउन स्टेशनों पर दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi