Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गाँधी के कई मोहरे पिटे

हमें फॉलो करें राहुल गाँधी के कई मोहरे पिटे
इंदौर (नईदुनिया) , मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (13:47 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी की सिफारिश पर या उनके हस्तक्षेप के बाद टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को हार का मुँह देखना पड़ा। जिन उम्मीदवारों को राहुल गाँधी ने टिकट दिलवाए, वे अधिकतर विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और आम जनता के बीच काम करते रहे हैं।

राहुल गाँधी की सिफारिश से टिकट पाने वाले 13 प्रत्याशियों की हार से कांग्रेस के खेमे में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। राहुल गाँधी के कहने पर ही युवा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले जीतू पटवारी को उम्मीद थी कि प्रचार अभियान के दौरान राहुल गाँधी का नाम और आक्रामक प्रचार अभियान उनकी नैय्या पार लगा देगा किंतु उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा।

कांग्रेस के जिन 20 उम्मीदवारों को राहुल गाँधी ने टिकट दिए थे उनमें से 13 प्रत्याशियों को हार सहनी पड़ी और केवल सात उम्मीदवार ही जीत पाए। जिन उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए राहुल गाँधी ने टिकट दिए थे उनमें से जीतू पटवारी के अलावा शोभा ओझा, रश्मी पवार, महेंद्र जोशी, संजय पाठक, संजीव उईके, मगेश राजपूत, राजेंद्र मंडलोई, नासिर इस्लाम, श्यामलाल जोगचंद, हरदीपसिंह डांग, महेंद्र सिंह गुज्जर, राजकुमार अहिर और गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी को मतदाताओं ने नकार दिया। लेकिन साथ ही संजय पाठक, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाँव, ओंकारसिंह मरकाम, प्रियव्रतसिंह, जेवियर मेड़ा, प्रताप ग्रेवाल, उमंग सिंघार ने जीत दर्ज की।

मध्यप्रदेश में यह चुनाव ऐसे सिकंदरों के लिए याद किए जाएँगे जिन्होंने हार के मुँह से जीत को अपने पक्ष में किया है। कई चुनाव परिणामों में यह बात देखने में आई है कि कांग्रेस भाजपा के दोनों ही प्रत्याशियों में कौन जीतेगा यह तय कर पाना कठिन हो रहा था और बात अंतिम चक्र तक आ पहुँची थी।

यही नहीं, अंतिम चक्र भी किसी भारत पाकिस्तान के मैच से कम नहीं था, जिसमें एक एक वोट किसी चौके-छक्के से कम रोमांच नहीं दे रहा था। क्योंकि, अंतिम ओवर तक बात पहुँच चुकी थी। प्रदेश में अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कई मुकद्दर के सिकंदर विधानसभा में केवल अपने मुकद्दर के कारण ही प्रवेश पा सकेंगे। आईए नजर डालते है ऐसे प्रत्याशियो पर

1 अमरवाड़ा से भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर मात्र 437 जीते

२ परासिया से भाजपा के ताराचंद बावरिया 93 मतो से जीते

३ देवेन्द्र पटेल सिलवानी भाजश 247 वोटों से जीते

4 दमोह से जयंत मलैया 130 वोटों से जीते

5 सज्जन वर्मा सोनकच्छ से मात्र 151 वोटों से जीते

6 इंदौर 3 से काँग्रेस के अश्विन जोशी 402 वोटों से जीते और इसके लिए उन्हें दिनभर इंतजार करना पड़ा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi