Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अश्विन जोशी ने बनाई हैट्रिक

हमें फॉलो करें अश्विन जोशी ने बनाई हैट्रिक
इंदौर (भाषा) , मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (10:55 IST)
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से इंदौर का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन सबसे छोटा है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते इस सीट पर चुनाव परिणाम को लेकर लंबे समय तक कौतूहल बना रहा।

निर्वाचन अधिकारियों की करीब चार घंटे की माथापच्ची के बाद अंततः कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन जोशी को इस सीट पर विजयी घोषित किया गया।

जिलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जोशी को 45 हजार मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गोपीकृष्ण नेमा को 44598 मत मिले।

श्रीवास्तव ने कहा क्रमांक तीन पर मतगणना के दौरान ईवीएम तकनीकी गड़बड़ी के चलते दर्ज मतों को दर्शा नहीं पा रही थी। लिहाजा चुनाव परिणामों की घोषणा अस्थायी तौर पर रोक दी गई और चुनाव आयोग को अवगत कराया गया।

आयोग के निर्देश पर देर शाम तक मतगणना पूरी की गई। अंतिम परिणाम के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार जोशी ने भाजपा प्रत्याशी नेमा को 402 मतों के मामूली अंतर से हराया, लेकिन इस जीत के साथ उन्होंने इस सीट पर जीत की हैट्रिक बना ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi