Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पति उप्र तो पत्नी मप्र विधानसभा में

हमें फॉलो करें पति उप्र तो पत्नी मप्र विधानसभा में
भोपाल (वार्ता) , मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (13:12 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा के इस चुनाव में एक पत्नी ऐसी भी चुन कर आई है जिसका पति उत्तरप्रदेश विधानसभा का सदस्य है।

टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी विधानसभा से विजयी समाजवादी पार्टी की श्रीमती मीरा यादव के पति दीपनारायणसिंह यादव उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले की गरौठ सीट से सपा के विधायक हैं।

बाहुबली यादव समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा 2003 के विधानसभा चुनाव में वह निवाड़ी से हाथ आजमा चुके हैं। हालाँकि तब वे कांग्रेस के बृजेन्द्रसिंह राठौर से पराजित हो गए थे।

लेकिन नए परिसीमन के बाद निवाड़ी सीट के जातीय समीकरण बदल गए तथा लगभग 55 हजार मतदाताओं वाले क्षेत्र में करीब 30 हजार यादव वोट आने से माहौल अनुकूल हो गया। इलाके में यादवों के बाद कुशवाह समाज के वोट ज्यादा हैं।

इस बार कांग्रेस और भाजपा ने भी यादव उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन मीरा यादव को यादवों के साथ-साथ कुशवाह समाज के भी वोट मिले और वह 15174 वोटों से जीत गई। राज्य विधानसभा में मीरा सपा की इकलौती विधायक होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi