Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रॉले के पिछले पहिए में आया सिर, मौके पर मौत

हमें फॉलो करें ट्रॉले के पिछले पहिए में आया सिर, मौके पर मौत
, मंगलवार, 2 जून 2015 (20:34 IST)
-संजय जैन 
 
झाबुआ। शहर के मेघनगर नाका क्षेत्र में ट्रॉले के पिछले पहिये में सिर आने से मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार अपराह्न करीब 4.30 बजे हुई। 
 
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक पुरू पिता नामजी निवासी करड़ावद था, जो मोटर साइकिल पर चालक के पीछे बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शि‍यों का कहना है कि सड़क पर खोदे गए गड्ढों के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह ट्रॉले की चपेट में आ गई। घटना के बाद चालक ट्रॉले को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
  
आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम : स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना तुरंत देने पर जब एक घंटे बाद भी पुलिस और 108 एम्बुलेंस नहीं आई तो लोगों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर चक्काजाम की वजह से वाहनों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई। विधायक शांतिलाल बिलवाल के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।  
 
नहीं रुके सांसद : दुर्घटना के बाद सांसद दिलीपसिंह भूरिया का वहां से गुजरना हुआ। उस दौरान भीड़ काफी आक्रोशित थी। जैसे ही कुछ लोगों ने सांसद को वस्तुस्थि‍ति बतानी चाही, उसी वक्त भीड़ ने पथराव शुरू कर ट्रॉले के कांच फोड़ना शुरू कर दिए। पथराव में एक पत्थर दूसरी कार को भी लगा। ऐसे में सांसद ने वहां रुकना ठीक नहीं समझा और अपनी गाड़ी को बचाते हुए वहां से निकल गए।
 
गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण : क्षेत्र के निवासी मयूर पंवार का कहना था कि यहां पर रोड के ठेकेदार ने काफी दिनों पहले से ही बेतरतीब तरीके से गड्ढे खोद दिए हैं, जबकि रोड का कार्य यहां हो ही नहीं रहा है। यहां आए दिन 1-2 मोटरसाइकिल वाले तो गिरते ही हैं। आज के इस मामले में तो ठेकेदार को ही आरोपी बनाना चाहिए। पूरा नगर इसकी कार्यशैली से अलग-अलग जगहों पर काफी परेशान रहा है, लेकिन ठेकेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी भी समझ से परे है।  
 
webdunia
गड्ढे नहीं भरे तो फिर चक्काजाम : घटना स्थल पर आक्रोशित भीड़ को समझाने आए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भरोसा दिलाया कि रात 7.30 बजे तक गड्ढों को भरवा दिया जाएगा। इस पर आक्रोशित भीड़ ने कहा कि यदि आप के कहे समयानुसार गड्ढों को नहीं भरा गया तो हम रात से फिर चक्काजाम कर देंगे। भीड़ ने पुलिस और एंबुलेंस के घंटेभर बाद भी न आने पर जमकर नाराजगी जताई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi