Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृषि‍ क्रांति रथ दिलाएगा योजनाओं का लाभ

हमें फॉलो करें कृषि‍ क्रांति रथ दिलाएगा योजनाओं का लाभ
, मंगलवार, 26 मई 2015 (18:02 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मुख्यमंत्री शि‍वराजसिंह चौहान लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश की खेती और किसानी में काफी परिवर्तन आया है। योजनाओं के माध्यम से किसान अपनी खेती में सुधार कर रहे हैं और अधि‍क फसल ले रहे हैं। 
 
यह बात खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने जिला मुख्यालय खंडवा के समीप बड़गांव गुर्जर में कृषि क्रांति रथ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कृषि महोत्सव के तहत कृषि क्रांति रथ प्रत्येक पंचायतों में जाएगा, जहां जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामवासियों को सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ दिलवाएंगे।
 
वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश देश ही नहीं विश्व का यह पहला राज्य है जहां शून्य  प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा रहा है। वर्मा ने कहा कि कृषि महोत्सव के इस अभियान के तहत कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन तीन गांवों में पहुंचेगा और प्रदेश में चल रही सभी विभागों की जानकारी ग्रामवासियों को लेकर उन्हें लाभान्वि‍त करेगा। आप सभी शासन की योजनाओं को समझकर लाभ प्राप्त करें।
 
कार्यक्रम को कैलाश पाटीदार, हरीश कोटवाले, त्रिलोक पटेल, जिला योजना अधिकारी तारनी जौहरी, पुरुषोत्तम शर्मा, एसडीएम शाश्वत शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. वाणी, टीके पवार, सरपंच बालकृष्ण करोड़ी ने भी किया। 
 
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर कु. गरिमा पुष्पा महेन्द्र, कल्याणी मंजू महेश, गरिमा अंजू लवकुश को विधायक ने अन्न प्राशन करवाया। वहीं श्रीमती सपना राजेश, वर्षा हीरालाल, भागवती महेन्द्र की गोद भराई रस्म अदा की गई एवं मंगल गीत गाए गए।
 
सरकार की स्नेह सरोकार योजना के अंतर्गत अति कम वजन की शिशु कु. दीक्षा सीमा अखिलेश की जिंदगी संवारने के लिए ग्राम की उपसरपंच ताराबाई ने गोद लिया। स्वागत लक्ष्मी के तहत इस माह जन्म लेने वाली रानी मां परवीन पिता शौकत, गुडिय़ा मां देवकी पिता बुधन का स्वागत अतिथियों ने किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कु. माही पिता सुंदरदास, भाविका पिता बालकराम को एनएससी के चेक प्रदान किए गए। 
 
इस अवसर पर सुनील जैन, त्रिलोक पटेल, जनपद उपाध्यक्ष नगीन पाटीदार, अनिल माहेश्वरी, नंदन करोड़ी, जनपद सीईओ एलएल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में बडग़ांव गुर्जर के निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष पाटीदार ने किया। आभार ग्राम सरपंच बालकृष्ण करोड़ी ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi