Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल की चिट्ठी शिवराज के नाम

हमें फॉलो करें केजरीवाल की चिट्ठी शिवराज के नाम
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (13:58 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के डूब प्रभावित अपनी मांगों को लेकर घोघलगांव में 11 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे हैं। उनके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शिवराजसिंह चौहान को खत लिखा है। इसमें उन्होंने डूब प्रभावितों के उचित पुनर्वास का आग्रह किया है। 
 
यह लिखा है खत में : केजरीवाल ने लिखा है- ''पिछले कुछ दिनों में मैंने आपसे फ़ोन पर बात करने की कई बार कोशिश की, आपके व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई। आपसे एक अत्यंत गंभीर और जटिल मुद्दे पर बात करना चाहता था। नर्मदा घाटी में ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों के पुनर्वास के मामले में आन्दोलन चल रहा है। इस आन्दोलन से मैं भी काफी समय से जुड़ा रहा। आप, मैं, आपकी सरकार, न्यायालय और आन्दोलनकारी, सभी लोग चाहते हैं कि प्रभावितों का उचित पुनर्वास हो। पुनर्वास के पहले अगर उन्हें हटाया जाता है, तो यह उनके साथ अन्याय होगा।''
 
अलोक अग्रवाल की बड़ी भूमिका : समय-समय पर नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले अपने आंदोलनों से सरकार की नाक में दम करने वाले आलोक अग्रवाल अब आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक हैं। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को खत लिखे जाने में आलोक अग्रवाल की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। आम आदमी पार्टी को प्रदेश में एक अच्छा मुद्दा हाथ लग गया है। लोगों की नजर अब इस बात पर है कि इस मुद्दे को पार्टी के प्रदेश संयोजक अग्रवाल कैसे भुना पाते हैं।
 
650 से अधिक परिवार प्रभावित : जानकारी के मुताबिक बांध में पहले से 2 मीटर ज्यादा जलभराव करने पर खंडवा जिले के करीब 24 तथा देवास जिले के 7 यानी कुल 31 गांव में रहने वाले साढ़े छह सौ से अधिक परिवार प्रभावित होंगे। विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण होने तक बांध का जलभराव 189 मीटर तक रखे जाने की मांग को लेकर, आम आदमी पार्टी की टोपी पहने आंदोलनकारी पिछले कुछ दिनों से जल सत्याग्रह करने पानी में डटे हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi