Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदिशा में मासूम की मौत पर बवाल, अस्पताल में तोड़फोड़

हमें फॉलो करें विदिशा में मासूम की मौत पर बवाल, अस्पताल में तोड़फोड़
विदिशा , गुरुवार, 11 मई 2017 (11:34 IST)
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिला चिकित्सालय में एक मासूम की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात एक वर्षीय बच्चे हर्ष को उसके परिजन पमारिया गांव से जिला अस्पताल लाए। परिजन के मुताबिक हर्ष को गले मे सूजन आ रही थी। जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने उसे बच्चा वार्ड मे एडमिट न करते हुए सर्जिकल वार्ड मे भर्ती कर दिया।
 
अस्पताल मे कोई शिशु रोग विशेषज्ञ नही था, जब इमरजेंसी डॉक्टर की सूचना पर शिशु रोग विशेषज्ञ आए तब तक उसकी मौत हो गई थी।
 
बच्चे की मौत गुस्साएं परिजन ने अस्पताल की टेबलें और मशीनें फेंक दी तथा जमकर तोड़फोड़ कर दी। बच्चे को देखने वाले डॉक्टर का कहना है वह सीरियस था और उसमे खून की कमी थी। हमने बाहर से डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज करवाया तथा सीरियस स्थिति को देखते हुए भोपाल ले जाने का कहा था, परंतु परिजन नहीं ले गए। अस्पताल में हंगामें के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना में मंदिर में घुसा ट्रक, युवक की मौत