Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुख्यमंत्री ने पेश किया निवेश का ‘रिपोर्ट कार्ड’भी पेश किया

हमें फॉलो करें मुख्यमंत्री ने पेश किया निवेश का ‘रिपोर्ट कार्ड’भी पेश किया
इंदौर , शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:35 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान औद्योगिक जगत को पूंजी निवेश के लिए आकर्षित किया, वहीं वर्ष 2014 में आयोजित पिछले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का लेखा-जोखा पेश करते हुए बताया कि सूबे में पिछले दो साल में 2.75 लाख करोड़ रपये के निवेश प्रस्ताव हकीकत में बदल चुके हैं।
चौहान ने कहा कि पिछले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद पिछले दो साल में प्रदेश में 2.75 लाख करोड़ रुपए का निवेश जमीन पर उतर चुका है। इसके साथ ही, 50,950 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं में उत्पादन शुरू हो चुका है। अन्य निवेश परियोजनाओं में भी तेज गति से काम जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश में 100 औद्योगिक इकाइयां, 175 खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र और 92 नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की गई हैं।
 
चौहान ने मध्यप्रदेश को ‘निवेश मित्र’ राज्य करार देते हुए कहा कि सूबे में उद्योगों के लिए विशाल भूमि बैंक, मजबूत बुनियादी ढांचा, चौबीसों घंटे सस्ती बिजली और प्रचुर जल संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने निवेशकों को लुभाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर पिछले सात साल से दहाई अंकों में बनी हुई है, जबकि कृषि विकास दर पिछले चार वषोर्ं से 20 प्रतिशत से ज्यादा के स्तर पर है।’ 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों की मदद के लिये एकल खिड़की प्रणाली शुरू की गयी है। इसके अलावा, वह हफ्ते में एक दिन खुद निवेशकों से मिलकर उनकी परेशानियां हल करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ‘नीतिगत लकवा’ खत्म कर दिया है जिससे देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव एंटोनी डीसा ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पांचवें संस्करण में 42 देशों के 4,000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें 300 विदेशी मेहमान शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आई बस ने बुजुर्ग को कुचल, भीड़ ने बस फोड़ी (वीडियो)