Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस थाने में आरोपी ने लगाई फांसी

हमें फॉलो करें पुलिस थाने में आरोपी ने लगाई फांसी
इंदौर , रविवार, 20 दिसंबर 2015 (17:27 IST)
इंदौर। गाड़ी चोरी के मामले में पकड़े गए रेलवे अदालत के 25 वर्षीय चपरासी का शव यहां पुलिस थाने के शौचालय में संदिग्ध हालात में लटका मिला। पुलिस पहली नजर में इसे खुदकुशी का मामला बता रही है। हालांकि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि शहर के गांधीनगर क्षेत्र के निवासी पंकज वैष्णव (25) को चोरी की मोटरसाइकल खरीदने के आरोप में शनिवार को एमआईजी थाने लाया गया था। वह रेलवे अदालत में चपरासी के रूप में पदस्थ था। 
 
उन्होंने बताया, थाने में पूछताछ के दौरान वैष्णव ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे शौचालय जाना है। जब वह थाने के शौचालय से देर तक बाहर नहीं निकला, तो पुलिसकर्मियों को शंका हुई। 
 
थाने के एक पुलिसकर्मी ने जब शौचालय के रोशनदान से झांककर देखा, तो पता चला कि आरोपी ने अपने दोनों स्पोर्ट्स शूज के फीतों को बांधकर फंदा बना लिया था। फिर शौचालय के रोशनदान की जाली से लटककर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। 
 
त्रिपाठी ने बताया कि वैष्णव को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। वैष्णव के शव के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
 
त्रिपाठी ने कहा कि अगर न्यायिक जांच में कोई पुलिसकर्मी दोषी साबित होता है, तो उसके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi