Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रभारी मंत्री से मूल्यवृद्धि‍ की शि‍कायत

हमें फॉलो करें प्रभारी मंत्री से मूल्यवृद्धि‍ की शि‍कायत
, बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (18:14 IST)
-प्रतीक मिश्रा 
 
खंडवा। हाउसिंग बोर्ड की वत्सला विहार कालोनी के भवनों की मूल्यवृद्धि‍ के खि‍लाफ खरीदारों ने जिले के प्रभारी और प्रदेश के आवास एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात की। 
 
खरीदारों ने बोर्ड दूसरी बार मूल्यवृद्धि तथा बेटर लोकेशन के नाम पर अतिरिक्त मूल्य वृद्धि किए जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने मंत्री को मय सबूतों के दस्तावेजों की फाइल सौंपी तथा भवनों के मूल्य में मनमाने ढंग से वृद्धि करने का आरोप लगाया। खरीदारों की शिकायतें सुनने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने भोपाल स्थित बोर्ड के आयुक्त व्यास से दूरभाष पर चर्चा की और एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई के आदेश दिए।
 
बोर्ड की मनमानी से खिन्न होकर खरीदार इसके पूर्व भी भोपाल में बोर्ड के आयुक्त से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, लेकिन वहां से उन्हें पुन: समीक्षा का भरोसा ही मिला था।
 
मंत्री से मुलाकात करने वालों में चंद्रकुमार सांड, प्रमोद सिन्हा, मोहन शर्मा, राकेश वर्मा, अजय गौर, श्रीमती टीना पाराशर, दिनेश सोनी, पंकज पाथरकर, अशोक पंवार, जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi