Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए कमिश्नर ने लिया शहर का जायजा

हमें फॉलो करें नए कमिश्नर ने लिया शहर का जायजा
, गुरुवार, 28 मई 2015 (14:17 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। जिला शहरी विकास अभि‍करण (डूडा) भोपाल से स्थानांतरित होकर नगर पालिक निगम कमिश्नर के रूप में खंडवा आए जेजे जोशी ने बुधवार को ही महापौर सुभाष कोठारी के समक्ष विधिवत रूप से चार्ज लिया और गुरुवार सुबह शहर का जायजा लेने निकल पड़े।
 
सफाई देखने पहुंचे : नवागत निगमायुक्त शहर के मुख्या मार्गों से होते हुए संकरी  गलियों तक पहुंचे, जहां उन्होंने निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की नब्ज टटोली। कुछ जगह उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने शमशान घाट रोड के बड़े नाले में पोकलेन मशीन से चल रही सफाई को देखा, साथ ही शहर के अन्य छोटे-बड़े नालों की बारिश से पहले अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए।
 
निगम बने स्वावलंबी : निगम के राजस्व अमले से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निगम को स्वावलंबी बनाने हेतु राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शहर में जिन लोगों पर टैक्स बकाया है, ऐसे बक़ायदारों पर ध्यान दें, साथ ही नए निर्माणों में नियमानुसार कर का निर्धारण करें। जल्द ही राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi