Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन : यूनियनों में आई दरार

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन : यूनियनों में आई दरार
, मंगलवार, 6 जून 2017 (00:35 IST)
भोपाल। भारतीय किसान संघ (बीकेएस) एवं मध्यप्रदेश किसान सेना द्वारा किसान आंदोलन समाप्त करने की घोषणा के एक दिन बाद प्रदेश में किसानों से जुड़े विभिन्न यूनियनों में दरार पैदा हो गई है। आंदोलन स्थगित करने के विरोध में किसान यूनियन ने बीकेएस नेता शिवकांत दीक्षित का नीमच में पुतला फूंका और घोषणा की कि वे समान विचार रखने वाले संघटनों के साथ मिलकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
 
किसान यूनियन से जुड़े नीमच के किसान राकेश मेरावत ने बताया, हमने कल रात नीमच के जीरन इलाके में आरएसएस से संबंद्ध रखने वाले बीकेएस नेता शिवकांत दीक्षित का पुतला फूंका। हम अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। हमने शिवकांत दीक्षित का पुतला जलाया, क्योंकि उन्‍होंने किसानों को धोखा दिया है। 
 
इसी बीच, किसान यूनियन के नेता अनिल यादव एवं शैलेन्द्र वर्मा ने कहा, किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए वे आज राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रदर्शन कर यातायात को अवरुद्ध करेंगे। दोनों नेताओं ने दावा किया, किसानों से जुड़े कुछ और यूनियनें हमारे साथ हैं। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कल शाम उज्जैन में हुई बातचीत के बाद उनसे मिले आश्वासन से संतुष्ट होकर बीकेएस ने तुरंत आंदोलन समाप्त करने का ऐलान कर दिया था, जबकि मध्यप्रदेश किसान सेना ने देर रात को आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी।
 
बीकेएस के क्षेत्रीय संघटन मंत्री (उज्जैन) शिवकांत दीक्षित ने कहा था, चूंकि सरकार ने किसानों की सारी बातें मान ली है, अत: इस आंदोलन को स्थगित किया जाता है। बीकेएस किसान आंदोलन के तीसरे दिन शनिवार को ही इस आंदोलन में शामिल हुआ था।
 
इसके बाद चौहान ने टि्वटर पर लिखा था, मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है तथा सदैव किसानों के कल्याण के लिए कार्य करती रहती है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा - मुख्यमंत्री