Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नागदा में 25 करोड़ का नवोदय विद्यालय

हमें फॉलो करें नागदा में 25 करोड़ का नवोदय विद्यालय
, सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (16:44 IST)
उज्जैन। जिले की नागदा तहसील के बुरानाबाद में 25 करोड़ रुपए की लागत से जवाहर नवोदय विद्यालय का भवन बनेगा। रविवार को इसका भूमिपूजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यंमत्री शि‍वराजसिंह चौहान ने किया।
 
नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के निर्माण के लिए सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों ने 32 एकड़ जमीन दान दी है। दानदाताओं को चौहान और ईरानी ने सम्मानित भी किया। 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नागदा में आईटीआई खोला जाएगा, रतलाम-खाचरौद सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा, नागदा में डेम निर्माण के लिए सर्वे कराया जाएगा, खाचरौद में अस्पताल भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी, बुरानाबाद के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकंडरी स्कूल में किया जाएगा, यहां सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा और नागदा विधानसभा क्षेत्र में आगामी एक वर्ष में 20 किमी सड़क़ बनाई जाएगी।
 
समारोह को संबोधित स्मृति ईरानी ने बताया कि देश के पहले ई-पुस्तकालय का निर्माण कार्य जारी है, जिसका कि लोकार्पण भी जल्द होगा। उन्होंने विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे ‘स्वयं’ पोर्टल की जानकारी भी दी। इसके माध्यम से डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा और न्यूनतम शुल्क देकर छात्र सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से विभिन्न कार्यक्रमों में गणित एवं विज्ञान संकाय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने का आग्रह किया। 
 
समारोह को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, क्षेत्रीय सांसद चिन्तामणि‍ मालवीय और राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री पारसचंद जैन, विधायक नागदा-खाचरौद दिलीपसिंह शेखावत, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत व विधायक महिदपुर बहादुरसिंह चौहान भी उपस्थित थे।
 
दो चरणों में होगा निर्माण :  बुरानाबाद में 25 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय नागदा का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा दो चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण में शाला भवन, मैस, छात्रावास भवन, स्टाफ क्वार्टर एवं प्राचार्य निवास का निर्माण कार्य होगा। द्वितीय चरण में छात्रावास भवन, स्टाफ क्वार्टर, अतिथि निवास, बास्केटबॉल ग्राउंड और पानी की टंकी का निर्माण कार्य होगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi