Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीमच में हादसा, टैंक में दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत

हमें फॉलो करें नीमच में हादसा, टैंक में दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (21:17 IST)
-शशिकांत दुबे 
 
नीमच। जिला मुख्यालय के समीप महू-नीमच रोड स्थि‍त अडानी विलमार फैक्‍टरी में दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन श्रमिक और दो निजी सुरक्षा गार्ड थे। 
 
हादसा जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर भाटखेड़ा गांव के पास हुआ, जहां अडानी समूह का यह सोयाबीन प्लांट स्थि‍त है। यहां गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे इन्फ्लुएंट टैंक में सफाई करने के लिए दो मजदूर उतरे। कुछ ही देर में दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए। उनकी मदद के लिए जब एक और मजदूर टैंक में उतरा तो उसकी भी हालत बिगड़ गई। इन तीनों को बचाने के लिए प्‍लांट के दो सुरक्षा गार्ड भी टैंक में उतरे। पांचों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
 
मृतकों के नाम युवराज (33) पिता मंगल निवासी जीरन, राजसिंह (25) पिता तेजसिंह निवासी बूंदी, दीपक (25) पिता राजेन्द्र यादव निवासी हनुमंतिया, राजेन्द्र (24) पिता गोवर्धन निवासी मातियाखेड़ी और रवि (24) पिता कैलाश सोनी निवासी नारायणगढ़ हैं। 
 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भि‍जवाया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय में हंगामा किया और तहसीलदार गोपाल सोनी के साथ झूमाझटकी की।
 
कलेक्टर जीवी रश्मि, एसपी रूडोल्फ अल्वारेस की मौजूदगी में फैक्टरी मैनेजर एके सिंह ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi