Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति करेंगे इंदौर के कलेक्टर को सम्मानित

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति करेंगे इंदौर के कलेक्टर को सम्मानित
, शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (23:40 IST)
इंदौर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि को सम्‍मानित करेंगे। नरहरि का यह सम्मान दिल्ली विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में किया जाएगा।
 
राष्ट्रपति मुखर्जी इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि के द्वारा दिव्यांगों के लिए किए गए असाधारण कार्यों के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान दिल्ली विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में किया जाएगा।
 
इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि के कार्यों की प्रशंसा मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। मुख्‍यमंत्री ने सभी जिले के कलेक्‍टरों और अधिकारियों को कलेक्‍टर नरहरि की तरह काम करने की सीख दी है।  
 
उल्‍लेखनीय है कि कलेक्टर पी. नरहरि स्वयं के विचारों और आयडियाज को अमल में लाने में आगे रहते हैं और इसी दौरान उन्होंने कई ऑडियो विजुअल्स भी बनाए हैं और युवाओं के साथ बड़ों को भी इस रोचक और तकनीकी तरीकों से प्रभावित करने की पूरी कोशिश की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार से 50 लाख की नकदी बरामद (वीडियो)