Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्दी का रौब! दिव्यांग कोच में ले आए मोटरसाइकिल... (वीडियो)

हमें फॉलो करें वर्दी का रौब! दिव्यांग कोच में ले आए मोटरसाइकिल... (वीडियो)
, मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (17:22 IST)
खाकी वर्दी के रौब में पुलिस वाले जो कर लें कर्म हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को इंदौर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। दरअसल, एक पुलिस अधिकारी अपनी मोटरसाइकिल दिव्यांग कोच में बड़ौदा से इंदौर रख लाए। इतना ही नहीं कोच से मोटरसाइकिल को उतारने के बाद शान से प्लेटफॉर्म से ही चलाकर ले गए। 
नियमों के मखौल उड़ाने की कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंदौर रेलवे स्टेशन पर कैमरे में कैद हो गई कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां रेलवे पुलिस (आरपीएफ) का एक इंस्पेक्टर दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में पेट्रोल से भरी बाइक रखकर  कथित तौर पर बड़ौदा से इंदौर लेकर आ गया।
 
 
रेलवे एक्ट के अनुसार यात्री कोच में वाहन और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को लेकर सफर करना अपराध है। आरोप है कि आरपीएफ के इंस्पेक्टर आनंद स्वरूप वर्मा ने गांधीनगर-इंदौर के बीच चलने वाली
 
शांति एक्सप्रेस में बड़ौदा से अपनी बाइक दिव्यांग कोच में चढ़ा दी। बताते हैं कि इस कृत्य में बड़ौदा के आरपीएफ जवानों के साथ नागदा से गाड़ी में पेट्रोलिंग के लिए चढ़े जवानों ने भी इंस्पेक्टर का साथ दिया। इतना ही नहीं, इंदौर में कोच से बाइक उतारने के बाद इंस्पेक्टर शान से प्लेटफार्म से बाइक चलाते हुए बाहर निकल गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु में आंदोलन से 25000 करोड़ का नुकसान