Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व विधायक का भतीजा 6 लाख की चोरी में गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पूर्व विधायक का भतीजा 6 लाख की चोरी में गिरफ्तार
, गुरुवार, 28 मई 2015 (22:57 IST)
-अरुण त्रिपाठी 
 
रतलाम। जिले की आलोट पुलिस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक सांखला के भतीजे विशाल व दो अन्‍य युवकों को 6 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आभूषण भी बरामद कर लिए  हैं। 
 
यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने गुरुवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्‍होंने बताया कि आलोट महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर सोनू पिता मदनलाल कामरिया गत 18 मई को परिवार के साथ शादी में इंदौर गई थीं। उन्‍हें 19 मई को इंदौर में सूचना मिली कि उनके आलोट स्‍थि‍त घर में अलमारी का ताला तोड़कर आभूषण चुरा लिए गए हैं। 
 
इस पर वे आलोट आईं तो उन्‍हें आलमारी का ताला टूटा हुआ और जेवर गायब मिले। अज्ञात बदमाश सोने की चूड़ियां, कड़े, हार, मंगलसूत्र, पोची, टीका, लटकन, सूलिया, टाप्स, पेंडल सेट, अंगूठी, गोल्ड मेडल और चांदी की 13 जोड़ पायजेब, 8 जोड़ बिछिया तथा 25 सौ रुपए नकद चुरा ले गए थे। इस पर उन्‍होंने करीब 6 लाख रुपए कीमत के सोना-चांदी के आभूषण चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
 
वारदात की सूचना मिलते ही आलोट थाना प्रभारी अरविन्दसिंह राठौर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर नकबजनी दर्ज की। उन्होंने फरियादी सोनू के पड़ोस में रहने वाले विशाल पिता कैलाश सांखला से पूछताछ कर उसकी कॉल डिटेल निकलवाकर जांच करवाई। इससे उसका राज खुल गया। विशाल ने आलोट निवासी सलीम पिता इकबाल शाह और अनिल पिता कैलाश जटिया के साथ मिलकर चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने विशाल की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद करते हुए अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। 
 
इस वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी राठौर के साथ एएसआई गोपालसिंह चन्द्रावत, चन्द्रशेखर चौहान, आरक्षक दिनेश भदौरिया, प्रशांत गुजराती, मोकमसिंह, नरेन्द्र जगावत, अमित भावसार और साइबर सेल के हिम्मतसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने पुलिस दल को पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi