Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूखे तालाब में फंसा सांभर, कुत्तों ने नोंचा

हमें फॉलो करें सूखे तालाब में फंसा सांभर, कुत्तों ने नोंचा
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
पन्ना टाइगर रिजर्व में प्यासे सांभर को जब पानी नहीं मिला तो प्यास उसे जंगल से शहर की ओर ले आई और फिर बन पड़ी उसकी जान पर।
पूरा मामला पन्ना नगर के कुंजवन के पीछे बने दुबे ताल का है, जहां पानी की तलाश में सांभर पहुंचा और सूखे पड़े तालाब में पानी तलाशने लगा। सूखने के कारण तालाब की मिट्टी में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई थीं और उसी में उसका पैर फंस गया। सांभर को इस तरह फंसा देख दर्जनभर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी जान पर बन आई। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया गया।
 
सूखे तालाब में फंसा सांभर खुद को बचाने में असमर्थ था। इस हमले में कुत्तों ने सांभर का एक कान चबा डाला साथ ही उसकी कमर और पैरों पर नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया।
 
मामले की जानकारी जैसे ही डायल 100 को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर सांभर को कुत्तों के चंगुल से बचाया और उसे तालाब से बाहर निकाला। बाद में सांभर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेत में 'उगे' नरेन्द्र मोदी..!