Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

...तो खंडवा में बन जाती 2000 लीटर अवैध शराब!

हमें फॉलो करें ...तो खंडवा में बन जाती 2000 लीटर अवैध शराब!
, शनिवार, 20 जून 2015 (14:41 IST)
-प्रतीक मिश्रा 
 
खंडवा। उन्होंने आबकारी विभाग से बचने की बहुत कोशि‍श की। नाकेबंदी को तोड़कर कार को पांच किलोमीटर तक इधर-उधर इस कदर भगाया कि वह क्षतिग्रस्त हो गई, उसके टायर फट गए। इसके बाद जब कोई चारा नहीं बचा तो कार को वहीं छोड़कर भाग निकले। 
 
इस कार से आबकारी विभाग ने 560 लीटर ओवर प्रूफ स्पि‍रिट जब्त की है। विभागीय अधि‍कारियों का कहना है कि इससे 2000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती थी। इतनी बड़ी मात्रा में स्प‍िरिट पकड़े जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है और यहां किसी भी दिन मुंबई जैसा हादसा हो सकता है। चर्चा यह भी है कि विभाग के साथ अकसर ऐसा क्यों होता है कि आरोपी उसके हाथ नहीं लगते। 
 
जिला आबकारी अधिकारी वीएस सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे उन्हें मुखबिर ने फ़ोन पर सूचना दी कि कुछ लोग सफ़ेद रंग की एक कार में अवैध रूप से स्पि‍रिट ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के तत्काल बाद नाकाबंदी कर दी गई। इस दौरान ओंकारेश्वर रोड से गुजर रही एक कार (एमपी 09 सीडी 3696) को रुकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय कार नाका तोड़कर निकल गई।  
 
जब पीछा किया गया तो आरोपियों ने इधर-उधर बेतहाशा गाड़ी भगाई। करीब 5 किलोमीटर आगे जाकर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विभाग का अमला उनके पास पहुंचता, इसके पहले ही वे कार छोड़़कर फरार हो गए।  
 
जांच करने पर कार में 14 केनों में भरी 560 लीटर ओवर प्रूफ स्पि‍रिट पाई गई। विभाग ने स्पि‍रिट और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर इसके मालिक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi