Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसान आंदोलन पर शिवराज सिंह चौहान के भाषण की 10 बड़ी बातें...

हमें फॉलो करें किसान आंदोलन पर शिवराज सिंह चौहान के भाषण की 10 बड़ी बातें...
, शनिवार, 10 जून 2017 (12:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठ गए। वे यहां किसानों से चर्चा भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया। आइए नजर डालते हैं शिवराज के भाषण की 10 बड़ी बातों पर...
 
  • मंदसौर की घटना की जांच होगी, सच सबके सामने आना चाहिए। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
  • मैं पत्थर दिल इंसान नहीं हूँ। जनता की ओर कोई लाठी उठती है, तो वह मेरी पीठ पर पड़ती है।
  • यह संपत्ति जो जलाई गई, वह शिवराज सिंह चौहान की नहीं, किसी अपने का नुकसान हुआ है।
  • कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा जोड़कर लोगों ने कह दिया कि शिवराज ने कहा कि एक धेला नहीं दूँगा। मैंने किसानों के लिए यह कभी नहीं कहा है।
  • किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज हर खेत को पानी मिल रहा है।
  • किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने मे हमारी सरकार कभी पीछे नहीं रहेगी। 
  • 8 रुपए प्रति किलो की दर से एक-एक प्याज खरीदा जाएगा।
  • 23 जून से अरहर की दाल 4 हजार रुपए क्विंटल से खरीदी जाएगी, मूंग की दाल रु 5,225/प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे।
  • तुअर की दाल 5050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 10 जून से खरीदेंगे।
  • जब सीएम बना था खेती 7.50 लाख हेक्टेयर में होती थी, अब ये 40 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद हाई कोर्ट ने कहा- मां और भगवान का विकल्प है 'गाय'