Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस तरह बची जहरीली नागिन (वीडियो)

हमें फॉलो करें इस तरह बची जहरीली नागिन (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (20:07 IST)
छतरपुर। यहां कुंए में नागिन के गिर जाने का मामला सामने आया है।  यह नागिन कुंए में गिर गई थी। इस नागिन के खौफ से लोगों ने कुंए से पानी भरना बंद कर दिया था। नागिन के कुंए से निकल जाने के बाद अब इलाके के लोगों की जान में जान आई है।
मामला छतरपुर शहर के फूला देवी मंदिर के पास का है, जहां एक कुंए में नागिन गिर गई थी। जानकार लोगों के मुताबिक नागिन भले ही छोटी थी, लेकिन बहुत ही जहरीली और दुर्लभ थी। बताया जाता  है कि नागिन के सिर पर पदम् था।  इस नागिन का जहर किसी के भी शरीर में पहुंचकर व्यक्ति को पलभर में मौत की नींद सुला सकता था। 
 
खौफ के कारण नहीं भरा पानी : खतरनाक नागिन के भय के चलते पिछले 3 दिनों से कोई भी कुंए पर नहीं गया और न ही किसी ने पानी भरा। लोगों को डर था कि कहीं रस्सी, बाल्टी में या बर्तनों में चढ़कर न आ जाए। पूरे मामले की जानकारी शहर के सांप पकड़ने वाले युनुस मोहम्मद को दी गई। युनुस ने नागिन को रस्सी में कटीली झाड़ी बांधकर कुंए में डाला और 2 घंटों के अथक प्रयास के बाद सकुशल ज़िंदा निकाला। यूनुस पेशे से सिलाई का काम करते हैं, लेकिन जहरीले जीव-जंतुओं को पकड़ना उनका शौक है। अब तक वे जिलेभर में रहवासी इलाकों से हजारों सांपों जीव-जंतुओं को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर चुके हैं।  वन्य अधिकारी इन जंतुओं को जंगल में छोड़ देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लास्ट होने से ऐसे बच सकती है आपकी मोबाइल बैटरी