Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्ज में डूबा था, पत्नी की बोली लगाई...

हमें फॉलो करें कर्ज में डूबा था, पत्नी की बोली लगाई...
इंदौर , सोमवार, 7 मार्च 2016 (19:09 IST)
इंदौर। एक सिरफिरे व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के लिए फेसबुक पर पत्नी की बोली लगा दी। इसके लिए इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी के फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पत्नी को एक लाख रुपए में बेचने की पेशकश की है।
एरोड्रम पुलिस ने शुभम नगर निवासी महिला की शिकायत पर पति दिलीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति दिलीप माली खरगोन जिले का निवासी है और उनकी चार साल पहले शादी हुई थी। उनकी तीन साल की एक एक लड़की भी है। करीब दो माह पहले वो अपने पति के साथ इंदौर के शुभम नगर में किराए से रहने आई थी। 
सारिका नामक इस महिला ने पुलिस को बताया की पति दिलीप ने कई लोगों से कर्ज ले लिया था और लोग पैसा मांगने के लिए घर तक आने लगे थे। इस कारण डरकर दिलीप अपने घर गोस्वामी मार्ग सनावद चला गया।
 
इसके बाद सारिका भी किराए का मकान खाली करके अपने माता-पिता के घर चली आई। रविवार दोपहर सारिका को किसी ने मोबाइल पर बताया कि पति का फेसबुक आकाउंट खोलकर देखो। उसने जब देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला की छोटी बहन ने देखा कि दिलीप ने फेसबुक पर महिला के फोटो अपलोड करके अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखा है कि मेरी वाइफ को बेचना है, एक लाख रुपए में। किसी को खरीदना है तो कांटेक्ट करें। दिलीप ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है और पोस्ट के नीचे काल मी लिखा है। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए इंदौर पुलिस का एक दल खरगोन के लिए रवाना किया गया है। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi