Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों को ‍‍सिखाएँ ये सबक

हमें फॉलो करें बच्चों को ‍‍सिखाएँ ये सबक

गायत्री शर्मा

NDND
अपने बच्चों से प्यार कौन माँ-बाप नहीं करता है ... बेशक बच्चे तो सभी के लाड़ले होते हैं। बच्चों को लाड़-प्यार करने का यह अर्थ नहीं है कि आप बच्चों को स्वयं पर इतना निर्भर बना दें कि बच्चा हर छोटी-बड़ी चीज के लिए आपकी ही राह तकता रहे तथा आलसी व कामचोर बन जाए।

बच्चों को प्यार करें पर साथ ही उन्हें संस्कारों व नैतिकता का पाठ भी पढ़ाना जरूरी होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आत्मनिर्भर बने तो निम्न बातों पर खासतौर से ध्यान दें -

* बच्चों का हर काम स्वयं करने की बजाय उन्हें खुद भी कुछ काम करने के लिए प्रेरित करें।

* हमेशा बच्चों का उत्साहवर्धन करें तथा उसे कुछ बेहतर व सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करें।

* बच्चों में बदले की भावना को पनपने न दें। उसे हमेशा मैत्री, प्यार, सद्भाव व देशप्रेम का पाठ पढ़ाएँ।

* बच्चों को अपना होमवर्क स्वयं ही करने दें। उन्हें शिक्षक की डाँट-फटकार से बचाने के लिए उनका होमवर्क स्वयं ना करें।

* बच्चों की हर जिद पूरी करने के बजाय बचपन से ही उसे बचत के लिए प्रेरित करें।

* परिवार के संस्कार बच्चों को माँ-बाप से ही मिलते हैं। आप अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएँ तथा उन्हें बड़े-बुजुर्गों का आदर करने की शिक्षा दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi