Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आइडिया का नया यूएसबी कार्ड

हमें फॉलो करें आइडिया का नया यूएसबी कार्ड
WDWD
आइडिया सेल्युलर ने हाल ही में एक यूएसबी कार्ड 'नेट सेटर' लांच किया है, जिस पर एज की सुविधा भी उपलब्ध है।

यह कार्ड फिलहाल मुम्बई के प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह 'नेटसेटर' कार्ड प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ ही वायरलेस इंटरनेट सेवा भी प्रदान करता है। नेटसेटर बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विण्डोज 2000, एक्सपी, विस्ता और मैक के साथ कार्य कर सकता है।

आइडिया के इस नेटसेटर कार्ड पर ग्राहक इंटरनेट का उपयोग 1 पैसे प्रति 10 केबी की दर पर कर सकते हैं। इस सेवा को आप एक एसएमएस के जरिए भी सब्स्क्राइब कर सकते हैं। इस सेवा के अनलिमिटेड प्लान का मासिक सबस्क्रिप्शन 30 रुपए प्रतिदिन के शुल्क पर उपलब्ध है।

पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह सेवा 2,490 रुपए के शुल्क पर उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi