अग्रणी मोबाइल कंपनी नोकिया अब आईफोन की दौड़ में भी शामिल होने के लिए तैयार है, जिससे वह आईफोन निर्माता एप्पल को टक्कर दे सके। सूत्रों के अनुसार नोकिया अपने सबसे नाजुक आईफोन ट्यूब 5800 से एप्पल को मात देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार यह हैंडसेट जावा की सहायता से चलता है, जिसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा उपलब्ध है। साथ ही इस सेट मे 3.2 का टच सेंस्टिव डिस्प्ले भी है। साथ ही इसका सिंबियन एस60 ओएस विशेष रूप से टच स्क्रीन नेवीगेशन के लिए बनाया गया है। |
यह हैंडसेट जावा की सहायता से चलता है, जिसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा उपलब्ध है। साथ ही इस सेट मे 3.2 का टच सेंस्टिव डिस्प्ले भी है। |
|
|
इतना ही नहीं, इस फोन में ब्लूटूथ के साथ-साथ वाय-फाय कैपेबिलिटी,3 जी कंपैटिबिलिटी व एचएसडीपीए सुविधा भी है। यह फोन मूल रूप से जीएसएम तकनीकी पर निर्मित है।