Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस स्मार्ट फोन की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश

हमें फॉलो करें इस स्मार्ट फोन की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
, मंगलवार, 31 मई 2016 (14:37 IST)
आपकी सोच के अनुसार एक स्मार्ट फोन की कीमत कितनी होनी चाहिए? अगर एक स्मार्ट फोन की कीमत स्पोर्ट्‍स कार, फाइटर प्लेन और प्राइवेट जेट भी ज्यादा हो तो इसे आप क्या कहेंगे। इस स्मार्ट फोन की कीमत करोड़ों में है। दुनिया के सबसे महंगे इस स्मार्ट फोन की कीमत 300 करोड़ से भी ज्यादा है।
2014 में लांच falcon supernova pink diamond iphone 6 की कीमत करीब 4.55 डॉलर यानी 327 करोड़ रुपए है। हालांकि यह स्मार्ट फोन अब बंद हो गया है। इस फोन का उत्पादन आइफोन 6S की लांचिंग से पहले ही बंद हो गया था। इसमें आईफोन-6 के सारे फीचर्स हैं। मोबाइल के इतना कीमती होने के पीछे कारण है इसके पीछे लगा पिंक डायमंड। एपल लोगो और आइफोन एन्ग्रेविंग के बीच लगा ये डायमंड सबसे महंगे हीरों में से एक है। 
 
फैल्कॉन कंपनी ने पिंक डायमंड के साथ ऑरेंज डायमंड और ब्लू-डायमंड नाम से दो और आईफोन 6 मॉडल्स लांच किए थे। इनकी कीमत 42.5 मिलियन डॉलर (286 करोड़ रुपए) और 32.5 मिलियन डॉलर (219 करोड़ रुपए) थी।
  
सुखोई एसयू-35 (फाइटर प्लेन) की कीमत 40 मिलियन डॉलर है यानी करीब 200 करोड़ रुपए है। इसके अलावा एक प्राइवेट जेट भी इसी रेंज में आ जाएगा। विजय माल्या का प्राइवेट जेट एयरबस एसीजे-319 भी 40 मिलियन डॉलर का था।
 
ये हैं फीचर्स : फोन के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स आईफोन 6 जैसे ही थे। कंपनी के मुताबिक इस फोन की सबसे खास बात यह थी कि सुपरनोवा फोन्स खरीदने वाले यूजर्स के कॉल्स, टेक्स्ट और वीडियो चैट किसी भी तरह की जासूसी से सुरक्षित रहेंगे। 
 
इस फोन को 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट में लांच किया गया था। 4.7 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में भी iOS 8 दिया गया है। 1.4 गीगाहर्ट्‍ज के ड्‍यूल कोर प्रोसेसर के साथ ये फोन ग्राफिक्स के लिए PowerVR GX6450 क्वाड-कोर ग्राफिक्स कार्ड प्रयोग करता है। सुपरनोवा में भी 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री की इस योजना से बचेगी 900 करोड़ केडब्ल्यूएच बिजली