Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एप्‍पल का आईफोन-4 लॉन्च

हमें फॉलो करें एप्‍पल का आईफोन-4 लॉन्च
ND
सेन फ्रांसिस्को। और अब एप्‍पल ने आईफोन का अपना चौथा वर्जन लॉन्च कर दिया है। एप्‍पल के सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स ने आईफोन-4 और ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया। आईफोन को पेश करते समय जॉब्स के चेहरे पर खुशी की चमक दिख रही थी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का बनाया यह सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण उत्पाद है। नया आईफोन-4 अपने पूर्ववर्ती आईफोन-3 के मुकाबले करीब 25 फीसदी और अधिक पतला है। यह दो रंगों सफेद और काला में उपलब्ध होगा। इसका हार्डवेयर भी परिष्कृत किया गया है।

नए आईफोन की एक सबसे बड़ी विशेषता है इसका रेटिना डिसप्ले। जॉब्स के अनुसार यह नया 'डिसप्ले' लेड डिसप्ले से कहीं बेहतर है। यह डिसप्ले एप्‍पल की तकनीक टीम ने एलसीडी को संपादित कर बनाया है और इसका रिजोल्यूशन 326 डीपीआई है। नया आईफोन वाईफाई के माध्यम से नेटवर्क में कनेक्ट हो सकता है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकता है।

इस फोन में आगे की तरफ भी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 5 मेगापिक्सल की तस्वीर खींचता है और इसमें एलईडी फ्लैश लगाया गया है। आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 4 को भी बेहतर बनाया गया है। गूगल के एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेल रहे एप्‍पल ने अपने आईफोन ओएस को सबसे अच्छा बनाने की भरपूर कोशिश की है।

अब प्रयोक्ता मल्टीटॉस्किंग कर पाएंगे यानी कि नए आईफोन में एक साथ कई एप्लिकेशन एक साथ चलाई जा सकें गी। इसके अलावा इसके यूजर इंटरफेस को भी थोड़ा बेहतर बनाया गया है। नया आईफोन 21 जून से अमेरिका के एटीएंडटी मोबाइल कनेक्शन धारकों के लिए उपलब्ध होगा और उसके बाद भारत समेत दूसरे कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi