Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एप्‍पल ने बंद कि‍या आईफोन ब्‍लूटूथ हैडसेट

अगले साल तक आ सकता है नया संस्‍करण

हमें फॉलो करें एप्‍पल ने बंद कि‍या आईफोन ब्‍लूटूथ हैडसेट
एप्‍पल स्‍टोर ने अपने आईफोन ब्‍लूटूथ हैडसेट को 'डि‍सकंटि‍न्‍यूड' उत्‍पादों की सूची में शामि‍ल कर दि‍या है। कंपनी इसके स्‍थान पर अगले साल तक इसका नया संस्‍करण लॉन्‍च कर सकती है।

जून 2007 में एप्‍पल ने आईफोन ब्‍लूटूथ हैडसेट लॉन्‍च कि‍या था। लेकि‍न यह ज्‍यादा संतोषजनक साबि‍त नहीं हुआ। और इसलि‍ए कंपनी ने अंतत: इसे बंद करने का फैसला कर लि‍या। इसमें ए2डीपी सपोर्ट नहीं है। इसे सि‍र्फ प्रति‍योगी उत्‍पादों के साथ सस्‍ते दामों में समान सुवि‍धाएँ देने के लि‍ए बनाया गया था।
हालाँकि‍ हो सकता है कि‍ एप्‍पल का यह डि‍वाइस अपने नए संस्‍करण में ए2डीपी और ओपरेटिंग सि‍स्‍टम 3.0 सपोर्ट के साथ फि‍र से बाजार में आए। आशा है कि‍ आईफोन ब्‍लूटूथ हैडसेट का अगला संस्‍करण अगर कभी रि‍लीज होता है तो वह सभी कमि‍यों को पूरा करेगा।
बहुत कम समय में इस हैडसेट को सीमि‍त रेंज, सीमि‍त बैटरी और वॉइस डायल कंट्रोल्‍स की कमी के कारण ने बहुत सी आलोचनाएँ झेलनी पड़ी जो वास्‍तव में सही भी थी। ब्‍लूटूथ ट्रेवल केबल और ड्यूल डॉक वाले इस हैडसेट की कीमत डेढ़ साल के अंदर ही 129 डॉलर (6450 रु.) से 99 डॉलर (4950 रु.) कर दी गई थी क्‍योंकि‍ इसकी बि‍क्री नि‍राशाजनक थी। हैडसेट में ज्‍यादा अच्‍छे फीचर्स नहीं थे। लेकि‍न फि‍र भी इसे अपने असान सेटअप, स्‍लि‍म बॉडी और कम वजन के लि‍ए पसंद कि‍या गया।

अगर फि‍र भी आप इसे लेना चाहते हैं तो इससे अच्‍छा समय नहीं हो सकता। तो जल्‍दी कीजि‍ए हैडसेट कुछ ही दि‍नों में बाजार से गायब होने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi