नोकिया ने लांच किया 41 मेगापिक्सल कैमरे वाला लूमिया 1020
फीनलैंड की मोबाइल कंपनी ने सैमसंग और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए लूमिया 1020 को लांच किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका कैमरा 41 मेगापिक्सल का है। कंपनी के मुताबिक इस मॉडल से इमेजिंग में नोकिया स्थिति और मजबूत हो सकेगी।
आगे, क्या हैं खूबियां लूमिया 1020 में...
नोकिया के अनुसार इस फोन में विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन के बाजार में आने से स्मार्ट फोटोग्राफी को एक नया आयाम मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस फोन की फोटोजेनिक कैपेबिलिटी सैमसंग गैलेक्सी 4 और एप्पल आईफोन से बेहतर है।
आगे, क्या कीमत है नोकिया के इस फोन की...